बेटे को मारने आये बदमाशों ने बालकनी में झांकते बाप को गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहित को गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) उत्तरी पूर्वी जिले के थाना न्यू उस्मानपुर इलाके में बेटे की हत्या करने आए बदमाशों ने उसके पिता की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतीश के बेटे सुनील का आरोपियों से साल पुराना झगड़ा था जिसमे छेड़खानी के एक मामले में आरोपी को जेल भिजवा दिया था। चश्मदीदों के अनुसार देर रात बदमाश काले रंग की बाइक से आये थे पिस्टल निकालकर सुनील को धमकाने लगे सुनील ने दरवाजा नहीं खोला इसी दौरान उसके पिता सतीश ने बालकोनी से झाँका तो उसपर आरोपियों ने फायरिंग करके फरार हो गए। सतीश को अस्पताल ले गए जहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मोहित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है ।
|