दिल्ली रोहिणी कोर्ट ने प्रोटीन युक्त भोजन की मांग करने वाली पहलवान सुशील की याचिका को खारिज किया। क्वारटाइन खत्म होने पर हाई सिक्योरिटी वार्ड में शिफ्ट होंगे, काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गुट से है बड़ा खतरा।
(आईएनएस मीडिया) रोहिणी कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने सागर धनकड़ हत्याकांड में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार की याचिका को खारिज कर दिया है जिसमे कहा था कि सुशील को प्रोटीन युक्त भोजन के साथ ओमेगा-थ्री कैप्सूल, मल्टीविटामिन आदि सप्लीमेंट जेल प्रशासन प्रबंध करे। उनके वकील प्रदीप राणा ने कोर्ट से अपील की थी कि विशेष पोषण आहार तथा सप्लीमेंट ना खाने से सुशील के करियर पर बुरा असर पड़ेगा। वही दूसरी ओर क्वारटाइन खत्म होने पर गैंगस्टरों के अटैक को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो और जेल विभाग ने सयुंक्त समीक्षा करी कि जेल में सुशील कुमार की जान को लॉरेंस बिश्नोई या जठेड़ी के गुर्गो से खतरा हो सकता है इसलिए उसे सुरक्षित जेल के वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा
|