देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना केसो और मौतों का आंकड़ा कम आने से राहत,आज कोरोना के 381/76857 केस आये 34 मरीजों की मौत हुई है, वही 1189 मरीज ठीक हुए।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में कोरोना केसो और मौतों में लगातार कमी आने से दिल्ली में राहत की लहर है, आज दिल्ली में कोरोना के 381/76857 केस आये, 34 मरीजों की मौत हुई है,वही 1189 मरीज ठीक भी हुए है आज संक्रमण दर का ग्राफ गिरकर 0.50 % पर पहुंच गया है। अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 5889 रह गई है वही दूसरी ओर देश मे कोरोना के 114460 केस दर्ज हुए और 2677 मरीजो की इस महामारी से मौत हुई।
|