दिल्ली में खुलेंगी 7 जून से शराब की दुकानें , लेकिन रेस्टोरेंट जिम, सैलून सिनेमा हॉल और बार बंद रहेंगे।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में आर्थिक तंगी को दूर करने और राजस्व को बढ़ाने के लिए शराब की दुकानें सोमवार 7 जून से ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी लेकिन दिल्ली सरकार के अनुसार राजधानी में जिम, स्पा, सैलून, पार्लर सिनेमा हॉल रेस्तरां और बार अगले आदेश के आने तक फिलहाल अभी बंद ही रहेंगे,और दिल्ली में बैनामा- रजिस्ट्री जैसी सेवाएं खुली रहेंगी। राजधानी दिल्ली में बाजार और शॉपिंग मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन पर ही खोला जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में शराब की दुकानों के बंद होने से इसका शौक रखने वाले पड़ौसी राज्यों से शराब लेकर पी रहे थे या भारी रकम देकर ब्लैक में खरीद रहे थे इस अनलॉक में शराब की दुकानों के खुलने से राजस्व में बढ़ोतरी तो होगी साथ ही दिल्ली वासियो को ब्लैक में नहीं खरीदना होगा।
|