रोहिणी में महिला पर ताबड़तोड़ चाक़ू मारने वाले राजू मेन्टल को चंद घंटो में पुलिस ने धर दबोचा ।
(INS MEDIA) शाहबाद डेयरी,दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला को चाकू मारने की सूचना पुलिस को मिली, जिसमे घायल महिला को अस्पताल ले गए शुरुआती जांच में पता चला कि राजू मेंटल से उसका विवाद था और उसने पीड़ित को चाकू मार दिया। त्वरित कार्यवाही करते हुए पीएस शाहबाद डेयरी ने 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। डीसीपी बाहरी उत्तरी राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी बवाना मनीष लाडला और एसएचओ/शाहबाद डेयरी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमे परिजनों, दोस्तों,और मुखबिरों से पूछताछ करके जानकारी एकत्र की। आरोपी नरेश @ राजू @मेंटल को घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार करके मामला सुलझा लिया है पुलिस ने आरोपी से खून से सना चाकू भी बरामद किया पूछताछ में उसने बताया कि घायल महिला से उसका पुराना विवाद था। आरोपी मेंटल के ऊपर करीब एक दर्जन केस है।
|