अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर जारी 7 दिन में करीब 100 लोगो की मौत , एसएसपी नैथानी ने जिले के थानों में लम्बे समय से जमे हुए सभी 698 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया ।
(आईएनएस मीडिया) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीकर मरने वालो की संख्या 7 दिन में सैकड़ा हो चुकी है,मौत का कहर पुलिस और प्रशासन की वजह से जारी है जो कम होता नहीं दिख रहा है।स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अभी भी सरकारी शराब के ठेकों पर पुराने स्टॉक बेचे जा रहे हैं। वही एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। दूसरी ओर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिले के सभी पुलिस थानों से 698 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया जो लम्बे समय से एक ही थाने में जमे हुए थे।पुलिस ने इस काण्ड में अब तक 33 आरोपी गिरफ्तारी किये है,और आबकारी आयुक्त समेत 8 अधिकारियों को सस्पेंड किया है ।
|