जेल में पहली रात सुशील कुमार ने खौफ के साये में गुजारी, सुशील के आस-पास परिंदा भी पर नहीं मार सकता जेल प्रशासन भी है मुस्तैद।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के चर्चित सागर धनखड़ हत्याकाण्ड में कल रोहिणी कोर्ट ने आरोपी सुशील कुमार को मंडोली जेल भेज दिया, सुशील के वकील ने अदालत से अपील करी थी कि सुशील को कई गैंगस्टरों से अपनी जान का खतरा है इसलिए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, जिसपर तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि मंडोली जेल में सुशील की सुरक्षा तमिलनाडु पुलिस करेगी और सीसीटीवी कैमरे द्वारा उसपर निगरानी की जाएगी जेल में सुशील के आस-पास कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। गौरतलब है कि बड़े बड़े दिगज्जो को पल भर में धूल चटाने वाला आज बेबस हो गया है उसे काला जठेड़ी सहित कई बदमाशों में अपना काल नजर आ रहा है। जेल सूत्रों के अनुसार जेल में पहली रात को सुशील ने खाना नहीं खाया और बैरक में टहलते व करवटें बदलते रात गुजारी थी।
|