दिल्ली पुलिस द्वारका जिला थाना बिंदापुर ने महिला मोबाईल चोर पकड़कर चार मामले सुलझाए ।
(नंदलाल / अपराध सवांददाता ) द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस जिले में चोरी,अवैध शराब व असमाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है इसी क्रम में चोरी / छीने गए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए नियमित रूप से प्रयास कर रही है। और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद भी किए गए हैं। इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखते हुए थाना बिंदापुर टीम के थानाध्यक्ष के सुपरविजन में एएसआई महिपाल और सिपाही सुमित ने आरोपी महिला तनु देवी पत्नी जितेंद्र से 02 मोबाइल फोन बरामद करके चोरी के कुल चार मामले सुलझाए गए हैं ।
|