58 केसो में शामिल बीसी को पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ ने पिस्टल के साथ दबोचा, वही दूसरी और मंडावली थाना ने शराब माफिया को पकड़ा।
(INS MEDIA) दिल्ली पुलिस पूर्वी जिले के डीसीपी आईपीएस दीपक यादव से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि त्रिलोक पूरी में हथियारों से लैस बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे है त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी वेद प्रकाश और इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के सुपरविजन में एक टीम बनाई जिसमे हवलदार कैलाश,श्याम सिंह,सिपाही,विचित्र,युवेंद्र को शामिल किया और मौके पर छापा मारकर 58 क्रिमिनल केसो में शामिल बीसी विजय @ चिलपी को एक विदेशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज करके आगे की जांच कर रही है। वही दूसरी ओर जिले में शराब की अवैध बिक्री और आपूर्ति के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान मंडावली थानाध्यक्ष कश्मीरी लाल के सुपरविजन में सिपाही बंसीलाल ने अवैध शराब तस्कर मनोज कुमार को पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी से 60 पव्वे अवैध शराब बरामद की पुलिस ने दिल्ली आबाकारी अधिनियम के तहत आरोपी पर केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया ।
|