दिल्ली दे रही है लगातार कोरोना को मात ,आज कोरोना के 1072/70068 केस आये 117 मरीजों की मौत हुई है, वही 3725 मरीज ठीक हुए।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी में कोरोना संक्रमण केसो में लगातार गिरावट देखी जा रही है, आज कोरोना के 1072/70068 केस आये 117 मरीजों की मौत हुई है, वही 3725 मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर 1.53 % पर पहुच गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 16378 हुई। देश में कोरोना के 211553 केस सामने आये और 3842 मौते हुई ।
|