दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच ने 75 लाख की हेरोइन के साथ एक दंपती सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो पर उनकी टीम नजर रखती है, उनकी टीम को एक्टिव ड्रग सप्लायर की गुप्त सुचना मिली कि मोशिमा नाम की महिला जेजे कालोनी बवाना में ड्रग बेचने का काम कर रही है पुलिस ने त्वरित कार्य करते हुए एसीपी अरविन्द कुमार और इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा के सुपरविजन में एक टीम बनाई जिसमे एसआई रवि सैनी,हवलदार संजय सिपाही सावरमल,अनुज और महिला सिपाही जनिता को शामिल किया और पुलिस ने जाल बिछाकर तबरेज ,मोशिमा और बिलाल को 520 ग्राम हेरोइन और करीब दो लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में तबरेज ने बताया कि उसपर एनडीपीएस एक्ट सहित डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया करके आगे की जांच कर रही है, जब्त हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 75 लाख रुपये है।
|