एसएचओ विश्वजीत सिंह और कॉन्स्टेबल कुलदीप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया,डेढ़ लाख लेकर हथियारबंद बदमाश को छोड़ दिया ।
(आईएनएस मीडिया) उत्तर प्रदेश गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद पुलिस लोनी बॉर्डर थाना के एसएचओ ने अवैध हथियार के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया और कोई एफआईआर दर्ज ना करके बाद में रिश्वत लेकर छोड़ दिया जब इस प्रकरण का उच्चाधिकारियों को पता चला कि एसएचओ विश्वजीत सिंह ने आरोपी से डेढ़ लाख की रिश्वत लेकर उसको छोड़ दिया है तो लोनी बॉर्डर थाना के एसएचओ विश्वजीत सिंह और कॉन्स्टेबल कुलदीप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गौरतलब है कि एसएचओ विश्वजीत सिंह के ऊपर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और लोनी थाने में कोतवाल रहते हुए सस्पेंड कर दिए गए थे उस समय उनपर गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग कराने का आरोप लगा था।
|