दिल्ली ने कोरोना को दी लगातार मात,आज 1,649 केस आये,189 मरीजों की मौत हुई है और 5158 मरीज ठीक भी हुए हुए।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़ों में राहत और संक्रमण दर के साथ साथ मौतों में भी कमी आई ।आज 1,649/68,043 केस आये 189 मरीजों की मौत हुई है, वही 5158 मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर गिरकर 2.42 % पर पहुच गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 27,610 पर पहुंच गई है । देश में आज कोरोना के 2,43,777 केस आये और 3,788 मौते हुई ।
|