दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक लाख के इनामी आरोपी सुशील कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार, इंस्पेक्टर करमबीर के नेतृत्व में स्पेशल सेल एसआर की टीम ने एक लाख के इनामी वांटेड आरोपी पहलवान सुशील कुमार और 50 हजार के इनामी मुजरिम अजय कुमार को गिरफ्तार किया। दोनो वांछित आरोपियों के ऊपर दिल्ली में छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनकड़ की हत्या का आरोप है। पुलिस को काफी दिन से इनकी तलाश थी। सूत्रों के अनुसार उन्हें अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में किया पेश किया जाएगा।ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार थे. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस और गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। वही सुशील ने रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
|