दक्षिणी जिला के थाना कोटला मुबारकपुर ने अवैध शराब की सप्लाई में लिप्त कथित पत्रकारों को फर्जी मीडिया आईडी के साथ पकड़ा।
(आईएनएस मीडिया) लॉक डाउन में फर्जी मीडियाकार्ड या ई कर्फ़्यू पास बनाकर पुलिस-प्रशासन को गुमराह करके अवैध कार्य करने वालो की बाढ़ आई हुई है। ऐसे ही एक गिरोह के चार लोगों को दक्षिणी जिला के थाना कोटला मुबारकपुर ने पकड़ा,जो फर्जी मीडिया आई कार्ड के अवैध शराब का व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब के साथ वाहन और फर्जी मीडिया आईडी कार्ड बरामद किया। आरोपियों को पकड़कर पुलिस आगे की जांच कर रही।
|