राजधानी दिल्ली में कोरोना से लगातार राहत, एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 45 हजार के करीब हुआ ,आज 3,846 केस आये और 235 मौत हुई।
(आईएनएस मीडिया ) राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की रफ्तार लगातार कम हो रही है है आज दिल्ली में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 45 हजार के करीब हुआ ,वही पोसिटिव केस 3,846 /66575 आये और 235 मरीजों की मौत हुई तो वही 9427 मरीज ठीक भी हुए है , दिल्ली में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 45047 हुई। वही दूसरी ओर देश में भी कोरोना मरीजों के केस कम हो रहे है आज 2.67 लाख नए कोरोना मरीज मिले लेकिन 4,525 की जान गई है जो देश में एक दिन में जान गंवाने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो कि चिंता का विषय है ।
|