दिल्ली कोरोना की जंग जीत रही है, आज आंकड़ों के साथ मौते भी कम हुई तो रिकवरी भी दोगुना हुई।आज 4,482 केस आये, 265 मौत हुई है।
(आईएनएस मीडिया ) राजधानी दिल्ली वासियो के लिए आज के आंकड़े राहत देने वाले है परन्तु अभी ढिलाई के साथ साथ कड़ाई भी जरूरी है आज दिल्ली में कोरोना के 4,482/65,004 केस आये और 265 मौत हुई है,वही 9403 मरीज ठीक भी हुए जो पोसिटिव मरीजों से दोगुने से भी अधिक है । अब दिल्ली में अब कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या 50863 है। वही दूसरी और देश में मरीजों की मौतों का आंकड़ा चिंताजनक है आज देशभर में 4340 मौते हुई और 263000 से अधिक पोसिटिव केस आये ।
|