फेसबुक पर लड़की को दोस्ती पड़ी महंगी ,दोस्त ने पीड़िता को अपने घर बुलाकर 28 लोगो के साथ उसका बलात्कार किया ।
(INS MEDIA) दिल्ली की युवती की फेसबुक पर हरियाणा के पलवल हसनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सागर से दोस्ती हो गई थी। सागर ने युवती को शादी का झांसा परिजनों से मिलवाने के बहाने अपने गांव बुलाया। युवती जब वहां पहुंची तो सागर उसे गांव के निकट जंगल में एक ट्यूबवेल पर ले गया, वहां उसका भाई समुंदर और अन्य युवक पहुंच गए। और उसके साथ 28 लोगो ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद सागर अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे गाड़ी में डालकर बदरपुर बॉर्डर पर फेंककर भाग गया। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि पीड़ित युवती के बयान पर सागर सहित उसके सभी साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
|