दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर और मौतों का ग्राफ गिरा ,आज 13287 केस आये और 300 मौते हुई ।
(INS MEDIA) देश की राजधानी दिल्ली में आज संक्रमण दर के साथ कोरोना से होने वाली मौतों में कमी देखी गई है जोकि दिल्ली वासियो के लिए राहत की बात है,वही दूसरी ओर दिल्ली में लगातार कई दिनों से संक्रमित मरीजों से अधिक ठीक होने वालो की संख्या आ रही है । दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 13287 /78035 केस आये,300 मौते हुई,संक्रमण दर 17.03 प्रतिशत पर पहुचा वही एक्टिव मरीजो की संख्या 82725 हुई। दिल्ली में 14071 मरीज ठीक हुए। वही भारत में 3,50,000 के करीब आये और मौत का आंकड़ा 4200 पर पहुंचा।
|