राजधानी में कोरोना मरीजों में लगातार कमी आ रही है वही रामलीला मैदान में 500 बेड व रकाब गंज गुरुद्वारा में भी 400 बेड के साथ इलाज शुरू हुआ ।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में लगातार गिरता कोरोना मरीजों का ग्राफ लेकिन 350 के करीब मौतों का होना चिंताजनक,आज स्वास्थ्य विभाग के अनुसार (11/5/21) कोरोना के 12481 /70276 केस आये,347 मौते हुई,संक्रमण दर 17.76 प्रतिशत पर पहुचा वही एक्टिव मरीजो की संख्या 83809 हुई। दिल्ली में 13583 मरीज ठीक हुए। दूसरी ओर दिल्ली में रामलीला मैदान में 500 बेड का अस्पताल शुरू हो गया है तो रकाब गंज गुरुद्वारा में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 400 बेड में ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ शुरू हो गया है ।
|