नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने कोरोना - काल में अपने शिक्षकों के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर वेबिनार आयोजित किया।
(आईएनएस मीडिया) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने कोविड-19 महामारी के वर्तमान दूसरे चरण के मद्देनजर अपने शिक्षकों के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता आईटीबीपी के उप कमांडेंट ( मेडिकल ) डॉ सुमित दुबे ने कोविड -19 के लक्षणों, उपचार, घरेलू पृथक / एकांतवास, घरेलू उपचार और टीकाकरण आदि के विभिन्न मुद्दों को विस्तार से बताया और कहा कि महामारी के इस कठिन चरण के दौरान, यह हमारे जीवन की आवश्यकता है और समय की मांग है कि हम सभी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ गीतांजलि कुमार ने कोविड-19 महामारी के चरणवार प्रभावों की व्याख्या की, जिस तरह से हम सभी इसे अपने जीवन में वर्तमान परिस्थितियों में देखते हैं। उन्होंने बताया कि हम में से अधिकांश चिंता, अकेलेपन, अवसाद और निराशावाद जैसे विभिन्न मनोवैज्ञानिक विकारों से पीड़ित हो रहे हैं। इस वेबिनार में, डॉ गीतांजलि ने ध्यान दिलाया कि इस कठिन समय में मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बनाए रखना जरूरी है और इसे कैसे रखा जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि कोविड-19 रोगियों के ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के लिए मानसिक स्वास्थ्य कैसे जिम्मेदार है। इस वेबिनार की अध्यक्षता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के शिक्षा ( निदेशक ) श्री डी पी सिंह द्वारा करते हुए इस बात पर जोर दिया गया कि हमारे जीवन के इस निराशाजनक दौर से बाहर आने के लिए आध्यात्मिकता का पहलू भी एक महत्वपूर्ण तत्व है। इस अवसर पर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ नवयुग स्कूलों के लगभग 500 से अधिक शिक्षकों के अलावा श्रीमती अंजुम सिद्दीकी, संयुक्त निदेशक (शिक्षा) और नवयुग स्कूल लोधी रोड के विद्यालय प्रमुख नर समन्वयक के रूप में वेबिनार में मुख्यतः भाग लिया।
|