दरियागंज में दिल्ली पुलिस से लड़ने वाले दंपति को गिरफ्तार करके जेल भेजा,पुलिस की विनम्रता कमजोरी नहीं बल्कि लोगों को बेहतर सेवा देना है-सीपी
(INS MEDIA) मध्य जिले के दरियागंज इलाके में कल एक कार में बैठे कपल ने मास्क नहीं लगाया था और बिना पास के कर्फ्यू के दौरान घूम रहे थे , ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका तो कार से बाहर आकर दोनों ने पुलिस को लताड़ना और गरियाना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों को चुनौती दी कि जो करना है वो करे इस तरह के आक्रामक और उत्तेजक व्यवहार के बावजूद, पुलिसकर्मी धैर्य और शांत होकर खड़े रहे फिर लेडीज पुलिस के आने पर उस महिला और पुरुष को थाने ले गए पुलिस ने उनके खिलाफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51-बी के साथ एफआईआर 186/188/269/353/34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया उन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध है किया है कि जनता कोविड के दिशानिर्देशों और कानून के निर्देशों का उल्लंघन न करें, पुलिस की विनम्रता किसी कमजोरी का संकेत नहीं है, बल्कि लोगों की बेहतर सेवा करने के लिए है। दिल्ली पुलिस कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी ।
|