वीकएंड कर्फ्यू पर दिल्ली की रफ्तार थमी, बाजार बंद,दिल्ली पुलिस सड़कों पर मुस्तैद ।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ,सरकारी,निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक उपचारो में कमी आ रही है जिसके चलते दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वीकएंड कर्फ्यू लगा दिया। आज दिल्ली के प्रमुख बाजारों में शामिल विकास मार्ग,कम्प्यूटर मार्केट शकरपुर,लक्ष्मी नगर,शाहदरा,जगतपुरी,राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, मॉडल टाउन कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, नया बाजार, लाजपतराय मार्केट, भागीरथ पैलेस, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, करोल बाग, कनॉट प्लेस, नेहरू प्लेस, खान मार्केट,साउथ एक्स,गांधी नगर,कमला नगर,बाजार पूरी तरह बंद हैं। दिल्ली में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े जैसे राशन, दवाइयां, मेडिकल उपकरण, दूध, ब्रेड,फ्रूट वेजिटेबल आदि कार्य करने वाले लोगो को राहत है । दिल्ली पुलिस भी वीकएंड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है। और जो भी कानून का उललंघन करता मिल रहा है उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर रही है ।
|