केजरीवाल ने पत्रकारों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीका लगाने की अनुमति केंद्र से मांगी।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पत्रकारों को भी शीघ्र टीका लगाने की अनुमति की मांग की है।दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आज ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे है और पत्रकार फिल्ड में विपरीत परिस्थितियों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में माना जाना चाहिए और पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर टीका करण की अनुमति दी जानी चाहिए। जिसके लिए दिल्ली सरकार केंद्र को पत्र लिख रही है। गौरतलब है कि पत्रकारों की कई संस्थाओ ने इस विषय पर केजरीवाल और केंद्र सरकार को कई बार अवगत कराया परन्तु नेताओ और सरकारों की नजर में पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर नहीं है वो सिर्फ........... ।
|