मास्क न लगाने पर दरोगा ने बिजली कर्मियों का चालान काटा , गुस्साए बिजलीकर्मियों ने दरोगा के घर समेत थाने की बिजली काटी ।
(आईएनएस मीडिया) ग्रेटर नोएडा में गुस्साए बिजली कर्मियों ने चेकिंग कर रहे दारोगा के घर और रबूपुरा कोतवाली की बिजली काट दी क्योकि दारोगा ने मास्क ना पहनने पर उनका चालान काट दिया था । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस फेस मास्क नहीं लगाने वाले लोगों का चालान कर रही थी। जिसमे मास्क न पहनंने पर एक दारोगा ने रबूपुरा बिजली विभाग के कर्मियों का चालान काट दिया जिसपर नाराज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दारोगा के घर और रबूपुरा कोतवाली की बिजली ये कहते हुए काट दी कि दारोगा अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहा है व रबूपुरा थाने पर भी लाखो रूपये बिजली विभाग का बकाया है। दोनों और के आलाअधिकारियों हस्तक्षेप पर दोबारा से कोतवाली की बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
|