सीबीआई ने नगर निगम के इंस्पेक्टर ओम पाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली नगर निगम सिटी जोन किशनगंज वार्ड के अस्थाई कर्मचारी सुरेश कुमार ने अपने वार्ड के एसआई ब्रिज मणि व एएसआई ओम पाल की शिकायत सीबीआई में करी कि उसकी तनख्वाह भत्ते आदि को देने के लिए उपरोक्त अधिकारी परेशान करते है और उसका एटीएम कार्ड भी वो अपने पास रखते है और कहते है कि अगर उनको पैसे नहीं दिए तो वो उसका रिकॉर्ड खराब कर देंगे, शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ओमपाल उससे रुपयों की मांग कर रहा है जो वह देना नहीं चाहता है जिसपर कार्यवाही करते हुए सीबीआई ने एसआई मुकेश पांडेय की अगुवाई में एसआई आकाश सैनी, व् स्वतंत्र गवाह कैलाश बैरवा की टीम बनाकर जाल बिछाया जिसमे एएसआई ओम पाल को पकड़ कर पीसी एक्ट 7 के तहत केस दर्ज किया व एसआई बृजमणि की भूमिका की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि नगर निगम के हर विभाग में भृष्चाटार चरम सीमा पर हो रहा है और इसमें क्या कथित पार्षद,क्या अधिकारी क्या समाजसेवी क्या पत्रकार सभी हमाम में नंगे है।
|