कोरोना के बढ़ते केसो को देखकर सीपी श्रीवास्तव आये एक्शन में,डीसीपी नार्थ ईस्ट सेन और डीसीपी वेस्ट गोयल को अपने इलाको में सख्ती करने को कहा।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस मुखिया एसएन श्रीवास्तव ने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में कोरोना केसो के बढ़ते हुए मामलो में सभी जिलों के मुखियाओं को कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर चालान काटने को कहा,ख़ासतौर पर जिन इलाको में बैंक्वेंट व रेस्तरां और मार्केट है। पुलिस कमिश्नर ने कोविड 19 के दिशा-निर्देशों इनपुट लेने के लिए स्पेशल सेल को लगाया हुआ है बैठक में सीपी श्रीवास्तव ने नार्थ ईस्ट के उपायुक्त संजय सेन और वेस्ट जिले की उपायुक्त उर्विजा गोयल कोविड 19 के चालान कम कटने पर कारण पूछा क्योकि इन जिलों में पुलिस ने चालान कम काटे थे, लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में पुलिस को अधिक चालान करने को कहा जिससे लोग कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन करे ।
|