गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगे 100 करोड़ वसूली के आरोपों पर सीबीआई जांच करे - बॉम्बे हाईकोर्ट
(आईएनएस मीडिया) बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया है कोर्ट ने देशमुख के ऊपर लगे आरोपों को गंभीर मानते हुए सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया है साथ ही याचिकाकर्ता पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ भी सीबीआई जांच का आदेश जारी किया है जिसमे 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी है। गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपए उगाहने की याचिका लगाई थी कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि देशमुख पर लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस आदेश से गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
|