दिल्ली पुलिस के सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाई, दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल मिले ।
(आईएनएस मीडिया)मिली जानकारी के अनुसार वसंत विहार थाने में तैनात सिपाही अपनी बीवी और बच्चो के साथ दिल्ली के घिटोरनी इलाके के मंगू मोहल्ला गुल्लू में रहता है, जब सिपाही घर पर नहीं था तो उसकी पत्नी राजेश ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली और उनके बच्चे जो 3 साल और 3 महीने के थे वो गंभीर हालात में घायल मिले इस घटना से पुरे इलाके में सनसनीखेज फैल गई पुलिस ने बताया कि जब ये घटना हुई है तब सिपाही घर पर मौजूद नहीं था पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बच्चो को अस्पताल दाखिल करा दिया गया है जहा एक की हालात गंभीर है दूसरी ओर पुलिस इस घटना की हर कोण से जांच कर रहे है कि ये हत्या है या आत्महत्या है ।
|