शाबाश दिल्ली पुलिस ..... दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पुलिस कस्टडी से फरार हुए गैंगस्टर कुलदीप फज्जा को मार गिराया ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पिछले दिनों पुलिस कस्टडी से फरार हुए गैंगस्टर कुलदीप फज्जा को एन्काउंटर में मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि फरार गैंगस्टर कुलदीप अपने साथियो के साथ रोहिणी सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर डी-9 में छिपा हुआ है दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुलदीप को सरेंडर करने को कहा परन्तु उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसपर जवाबी कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस ने उसे गोली मार दी और उसे घायल अवस्था में आंबेडकर अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुलदीप के साथ पकड़े गए बदमाशो के नाम योगेंद्र और भूपेंद्र गौरतलब है कि पुलिस कस्टडी से फरार होने पर दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी हालांकि पुलिस ने उस समय भी दिलेरी दिखाते हुए एक बदमाश रवि को को मार दिया था और एक अंकेश नाम के बदमाश को पकड़ लिया था परन्तु कुलदीप फजा फरार हो गया था।
|