पुलिस को मिले 8 नए दानिप्स अधिकारी,पासिंग आउट परेड में सीपी श्रीवास्तव ने बेस्ट कैडेट ट्रॉफी नवनियुक्त एसीपी धरतवाल को दी।
(आईएनएस मीडिया) पॉसिंग आउट परेड में दानिप्स के 8 नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों को दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने नैतिकता,इमानदारी का मूल मंत्र दिया उन्होंने परेड की सलामी लेते हुए कहा कि अपनी योग्यता को जनता के बीच में जाकर सिद्ध करो दानिप्स के इस 20 वे बैच में जो अधिकारी चयनित हुए है उनमे से लॉ ग्रेजुएट,बी-टेक है दिल्ली पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र झड़ौदा कलां में ये परेड आयोजित की गई थी दिल्ली पुलिस के मुखिया एस इन श्रीवास्तव ने बेस्ट आल राउंडर की ट्रॉफी नवनियुक्त अधिकारी धरतवाल को दी । इस कार्यक्रम में कई पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए और उन्होंने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई दी। आईपीएस वीरेंद्र सिंह ( स्पेशल पुलिस कमिश्नर ट्रेनिंग कॉलेज ) ने चयनित किये गए अधिकारियों की ट्रेनिंग के बारे बताते हुए कहा कि इनको,अपराध,साइबर क्राइम,महिला संबंधित अपराधों, ट्रैफिक,आर्थिक अपराधों की रोकथाम आदि की विशेष जानकारी दी गई है ।
|