केजरीवाल सरकार ने नई आबाकारी नीति बनाई जिसमे शराबियो की उम्र घटाकर 21 साल की और सरकारी शराब की दुकाने बंद करने का ऐलान किया ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबाकारी योजना का ऐलान किया जिसके तहत अब दिल्ली में शराबियो की उम्र घटाकर 21 वर्ष कर दी है पहले शराब की दुकानो पर 25 साल के लोगो को ही शराब दी जाती थी वही दूसरी ओर नई नीति के तहत अब दिल्ली में शराब की कोई सरकारी दुकान नहीं होगी और ना ही शराब की कोई नई दुकान खुलेगी। सरकारी दुकानों को बंद करके अब टेंडर के जरिए शराब की दुकानें अलॉट की जाएंगी। दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी। दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी। नई निति के तहत शराब की दुकान के लिए 500 वर्गमीटर जगह होना अनिवार्य होगा। दिल्ली सरकार शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए हैं हाई टेक इंटरनेशनल सिस्टम करेगी।गौरतलब है कि दिल्ली में 850 शराब की दुकानें है जिससे सरकार को शराब की बिक्री से मोटा राजस्व मिलता है इस नई नीति से 2 हज़ार करोड़ सालाना राजस्व बढ़ने की उम्मीद है।
|