ये क्या हो रहा है देश में। ..... पूर्व आयुक्त ने गृहमंत्री पर 100 करोड़ की मंथली मांगने का आरोप लगाया ।
ये क्या हो रहा है देश में। ..... पूर्व आयुक्त ने गृहमंत्री पर 100 करोड़ की मंथली मांगने का आरोप लगाया । (INS MEDIA) एक पूर्व कमिशनर ने गृहमंत्री पर आरोप लगाया है कि 100 करोड़ रूपये हर महीने उसको देने होंगे तभी पद पर बने रहोगे , मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुंबई के कमिश्नर परमबीर ने महाराष्ट्रा के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर प्रदेश के अनिल गृहमंत्री देशमुख पर 100 करोड़ हर महीने मांगने का आरोप लगाया है । परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (जो अभी एनआईए की हिरासत में है) ने मुझे बताया था कि अनिल देशमुख ने उससे हर महीने 100 करोड़ रुपये देने को कहा था। गौरतलब है कि पिछले दिनों परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटा कर होमगार्ड का कमिश्नर बना दिया था जोकि एक तरह से उनका डिमोशन किया गया था । अगर देश की सत्ता में बैठे ऐसे लोग इस तरह पदों की सौदेबाजी कर रहे है तो देश की जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी जांच एजेंसियो को बिना दवाब के इस प्रकरण की जांच करनी चाहिए और अगर उपरोक्त में अगर मंथली मांगी गई है तो संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके गृहमंत्री की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।
|