नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच ने ड्रग सप्लायर टिंडे और हकले को 75 लाख की हेरोईन के साथ गिरफ़्तार किया I
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच ने दो ड्रग माफिया को अलग अलग जगह से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसार एक मुखबिर से गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच के तेजतर्रार इन्स्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई सुभाष,ओमप्रकाश,हवलदार निहाल व परमिंदर की गठित टीम ने जेजे कॉलोनी शिव विहार( उत्तम नगर) से शातिर ड्रग माफिया सोनू@हकला को गिरफ़्तार किया है व उसके पास से 270 ग्राम उत्तम क्वालिटी की हेरोईन मादक पदार्थ बरामद की और इसके साथ ही इन्स्पेक्टर राकेश दुहन के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर रवि सैनी, बिशन, हवलदार रमेश की टीम ने एसीपी संजीव कुमार के सुपरविजन में मजनू का टीला से शातिर ड्रग सप्लायर दिनेश @ टिंडा को 300 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ़्तार किया इन दोनों शातिरों से पकड़ी गई ड्रग की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 75 लाख की है पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क को खंगाल रही है I
|