सीबीएसई बोर्ड की जगह अब दिल्ली शिक्षा बोर्ड से बच्चे पढ़ेंगे -सीएम केजरीवाल ।
(INS MEDIA) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अलग शिक्षा बोर्ड बनाने का एलान किया सीएम की कैबिनेट इस प्रस्ताव को पास भी कर लिया है दे दी है. अब दिल्ली के कुछ स्कूलों में 2021-22 सत्र की पढ़ाई इसी बोर्ड के तहत इस दिल्ली की नई शिक्षा निति के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली शिक्षा बोर्ड की कमेटी गठित कर दी है। सीएम ने बताया कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों की तरफ लेकर जाएगा। बोर्ड की एक गवर्निंग बॉडी होगी जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री करेंगे। बोर्ड की एक एग्जीक्यूटिव बॉडी भी होगी जिसे एक सीईओ संभालेगा। दोनों समितियों में उद्योग, शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल, नौकरशाह होंगे। वही दूसरी ओर दिल्ली में नए शिक्षा बोर्ड को बनाये जाने से ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अग्रवाल का मानना है कि दिल्ली सरकार का ये सही फैसला नहीं है ।
|