दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो करोड़ की प्रोटेक्शन मनी मांगने वालों को दबोचा,शक्ति नाम के गैंगस्टर का साथी बनकर मांगी रकम I
(आईएनएस मीडिया) जल्दी रूपये कमाने की चाह में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच स्टार दो की टीम ने 2 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में दो बदमाशों को धर दबोचा,अतिरिक्त उपायुक्त शिबेश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार एक बिजनेसमैन ने पुलिस को शिकायत दी कि गैंगस्टर शक्ति के गुर्गे दो करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी मांग रहे है और धमकी दी कि रूपये ना मिलने पर गंभीर परिणाम होंगे शिकायत मिलने पर केस दर्ज करके त्वरित कार्यवाही करते हुए डीसीपी क्राइम भीष्म सिंह और एसीपी स्टार-II अरविन्द कुमार के सुपरविजन में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार,एसआई अरुण सिंधु,हवा सिंह,अर्जुन सिंह,रजनीश,राजकुमार, एएसआई दिनेश,सुनील,सुभाष,प्रमोद,चंद्र प्रकाश,हवलदार रविंद्र,गौरव,श्यामलाल,अभदेश,सिपाही राहुल,सचिन और नितेश की एक टीम गठित करके क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी,इंस्पेक्टर दिनेश कुमार और एसआई अरुण सिंधु ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर संदिग्धों के ठिकानों की पहचान की और लीड को विकसित किया I पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी हरि नगर/जनकपुरी इलाके में सक्रिय है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सतीश को पकड़ लिया और उसने अपना अपना गुनाह कबूल कर लिया, फिर सतीश के दूसरे साथी दीपक सहरावत को भी पकड़ लिया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि शिकायतकर्ता से रूपये वसूलने के लिए उन्होंने अपनेआप को गैंगस्टर शक्ति का साथी बताकर, दो करोड़ रुपए उगाहने की योजना बनाई थी,पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 सिम के साथ और एक आई-20 कार बरामद की I
|