पीसीआर में तैनात दिल्ली पुलिस के एएसआई ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की,पुलिस जांच में जुटी।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में आज देश की स्मार्ट कही जाने वाली पुलिस के एएसआई ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली के मोती नगर जखीरा फ्लाईओवर पर पीसीआर में तैनात एएसआई तेजपाल ने ड्यूटी के दौरान पीसीआर गाड़ी में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गोली के समय कोई भी अन्य पुलिसकर्मी गाडी में नहीं था जब फायरिंग की आवाज सुनी तो तुरंत उसे अस्पताल ले गए जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जांच टीम ने एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और घर वालो को खबर भेज दी है पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस मुखिया एस एन श्रीवास्तव ने पिछले दिनों बताया था कि पिछले वर्ष तनाव और डिप्रशेन के कारण 14 पुलिस कर्मियों ने आत्महत्या की थी इसलिए विभाग ने यह निर्णय लिया कि 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मी अनिवार्य चिकित्सा जांच से गुजरेंगे, ताकि किसी भी बीमारी का समय पर निदान और उपचार किया जा सके। इस दिशा में, पुलिस कॉलोनियों में 7 वेलनेस सेंटर पहले ही खोले जा चुके हैं।
|