72 घंटे में टीकमगढ़ पुलिस ने चोरी हुए जेवरातों और नगदी के साथ अपराधियों को धर- दबोचा।
(टीकमगढ़। प्रदीप खरे/आईएनएस मीडिया) पिछले दिनों थाना कोतवाली टीकमगढ अंतर्गत सनसनीखेज चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था जिसमे आरोपियों ने 8 लाख नगद एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि दिनांक 17.02.2021 को शिकायतकर्ता श्रीमति मंजू जैन ने थाना आकर लिखित में रिपोर्ट की कि उनके घर के अंदर रखे 8 लाख रूपये और जेवरात चोरी हो गए है पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच के लिए तत्काल मौके पर एफएसएल यूनिट के विशेषज्ञ, खोजी डाॅग स्काट, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ साइबर सेल विशेषज्ञ भेजे व वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किये गये । पुलिस ने अपने मुखबिरों और अन्य स्रोत्र से जांच करी जिसमे केस की जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही आईजी सागर ने आरोपियों की गिरफतारी पर 25 हजार रूप्ये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले रानू जैन की गतिविधियां संदिग्ध पुलिस ने उससे पूछताछ की तो रानू जैन ने बताया गया कि पीड़ित का पडोसी नीरज जैन,श्रीराम यादव राहुल व भानु पाण्डेय के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम किया और चोरी किये गए रूपये व् आभूषणों का बटवारा किया । पुलिस ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड श्रीराम यादव एवं भानू पाण्डेय पूर्व अपराधी है। इस केस को सुलझाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एल चौरसिया के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल अनु0अधि0पुलिस टीकमगढ केपी सिह, एफएसएल अधिकारी डाॅ प्रदीप यादव, थाना प्रभारी कोतवाली वीरेंद्र सिह पवार , थाना प्रभारी देहात नसीर फारूकी, उनि रघुराज सिह,शैलेंद्र सिह, चंदन सिह, मयंक नगायच, नीरज लोधी, फिंगर प्रिंट अनिल अहिरवार, सउनि डीपी गौतम,सदीप संघी (सीसीटीव्ही) ,हेमलता, कैलाश विश्वकर्मा, मुकुल शुक्ला, आर्दश मुनि, भुवनेश्वर अग्निहोत्री ,अनिल पचैरी, मनीष भदौरिया, हरेंद्र सिह, अरविंद्र निरंजन, फारूक जितेंद्र हेडले, आनंद चैरसिया, हरि प्रजापति, केशव, सतीश , तरवेज अली, अवनीशपुरी थाना देहात, केशव प्रजापति, बृजमोहन पाराशर ,राजवीरसिंह, संतोष वमार्, सूरज यादव चैकी अस्तौन, सायबर सेल रहमान ,मिथलेश , कोमल वर्मा, चंदा डावर, एनआरएस सेवक ने सराहनीय भूमिका निभाई जिसके लिए टीम को उच्चाधिकारी रिवार्ड देंगे ।
|