दिल्ली पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए इंश्योरेंस कवर बढ़ाया वही शहीद होने व दुर्घटना होने पर कई गुना दिया जाएगा- आयुक्त एसएन श्रीवास्तव
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस मुखिया एसएन श्रीवास्तव ने एक कार्यक्रम में आज अपने पुलिसकर्मियों को तोहफा देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों का इंश्योरेंस कवर बढ़ाया गया है,जिससे उनको व उनके परिजनों को हिम्मत रहे और वह अपनी ड्यूटी बिना भय के करे, गौरतलब है कि वर्त्मान में दिल्ली पुलिस की नफ़री 70 हजार से भी अधिक है इस नई योजना का उन सभी को लाभ मिलेगा आयुक्त श्रीवास्तव ने ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले कर्मी के बीमे की रकम को 5 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रूपये कर दिया है,दूसरी ओर दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब इंश्योरेंस कवर 30 लाख की जगह अब 78 लाख मिलेगा। जोकि पहले के मुकाबले कई गुना दिया जाएगा कुल मिलाकर तकरीबन ढाई गुना का इजाफा किया गया है। वही दिल्ली पुलिस अब आपने कर्मी को आत्महत्या के मामले में10 लाख रुपये देगी । दिल्ली पुलिस मुखिया का का मानना है की ड्यूटी के दौरान कर्मी अक्सर लम्बी ड्यूटी देते हुए कई बीमारियों का शिकार हो जाते है जिसके लिए पुलिस विभाग समय समय पर मेडिकल कैंप लगाकर उनका मेडिकल चेकअप किया करेगी जिससे अगर कोई बीमारी हो तो समय रहते उसका इलाज हो सके ।
|