निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत,पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के द्वारका सेक्टर १२ के सिटी माल के नजदीक बेसमेंट की खुदाई करते हुए मिट्टी का एक मलबा गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में उसके नीचे दबकर शेख अंगर (34) नाम के मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल में स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व निगम की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया और मिट्टी के ढेर के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी द्धारका संतोष कुमार मीणा से मिली जानकारी के अनुसार लापरवाही का केस दर्ज कर दिया है व जांच करके दोषी लोगो पर कार्यवाही की जायेगी।
|