ईस्ट दिल्ली नगर निगम की बैठक में पार्षदों के बीच दना दन जूते और चप्पल चले,दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की ।
आज सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक बैठक में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में जमकर भिड़ंत हुई जिसमे दोनों पक्षों की महिला पार्षदों ने एक दूसरे पर जूते और चप्पलो का भरपूर प्रयोग किया, आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी झड़प जब तक बैठक चली वो चलती रही , बैठक से संबंधित वीडियो और जानकार पार्षदों ने बताया कि सीमा पूरी की पार्षदा मोहिनी जीनवाल के हाथ में चप्पल और शकरपुर से बीजेपी की पार्षदा नीतू त्रिपाठी ने दना दन जूट- चप्पल चलाये बाद में सदन की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में ईडीएमसी के मेयर निर्मल जैन ने आप के पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी और आप पार्षदा मोहिनी जीनवाल को 15 दिन के लिए सदन से निष्कासित करने का आदेश पारित किया। इस हंगामे के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की।
|