बिंदापुर थाने के स्टाफ ने एक शातिर लुटेरे और दो तड़ीपार को अलग अलग मामलो में गिरफ्तार किया ।
(नंदलाल/क्राइम रिपोर्टर ) दिल्ली पुलिस की रोको टोको स्किम के अंतर्गत द्धारका जिले के बिंदापुर थाने के पुलिसकर्मियों ने दो अलग अलग मामलो में आरोपियों को गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजेन्द्र चहल से शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें उन्होंने बैटरी, एल्यूमीनियम तार आदि के चोरी होने का आरोप लगाया पुलिस ने शिकायत दर्ज करके बिंदापुर थानाध्यक्ष सतीश कुमार के सुपरविजन में एसआई बीरेंदर, एएसआई महिपाल, भीमसिंह, हवलदार रामकिशन, बाबू राम, राज सिंह, सिपाही रामकुमार और सुमितवास की टीम बनाई टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे और तत्पश्चात CCTV फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर, आरोपी भूपेश कपूर @ गोलू को उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार क्र लिया तलाशी लेने पर मौके पर उसके कब्जे से 2 चोरी के मोबाइल बरामद हुए।पूछताछ में उसने बैटरी, बिजली के तार और तांबे के तार चोरी होने का खुलासा किया पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। एक दूसरे मामले में पुलिस को दो संदिग्ध लोगों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थानाध्यक्ष बिंदापुर के सुपरविजन में त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत एक टीम बनाई जिसमें एएसआई बहादुर सिंह,हवलदार जितेंदर, सिपाही,सुमित, और संजय,शामिल थे टीम ने उत्तमनगर, वाणी विहार के एक घर में छापा मारकर दो लोगो को पकड़ा पूछताछ में दोनों की पहचान योगेश @ टुन्ना व आशुतोष दिवेदी के रूप में हुई,जिनको दिल्ली एनसीटी के आदेश के तहत तड़ीपार किया हुआ था पुलिस ने दोनों आरोपीयो को 53/116 डीपी अधिनियम के तहत कर लिया है। द्धारका जिले के डीसीपी सन्तोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की रोको तोको स्कीम अपराधियों और संधिग्द लोगो पर नजर और उनके बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए एक कारगर योजना है जिससे अपराध पर अंकुश लग रहा है।
|