| 
 		  
		  दिल्ली पुलिस शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाने ने  स्नैचरो के गैंग  और रिसीवर्स का भंडाफोड़ करके  तीन को दबोचा।
 
 डीसीपी शाहदरा संजय कुमार सेन से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला शिकायतकर्ता  ने बताया कि वह रिक्शा पर जा रही थी, जब वह झील  के पास पहुंची, तो एक लड़का स्कूटी पर आया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता के  बयान पर,एफआईआर दर्ज करके जांच के लिए एक टीम थानाध्यक्ष संजय भट्ट गीता कॉलोनी/एसीपी के सुपरविजन में एक टीम गठित की जिसमें सब इंस्पेक्टर राजेश,हवलदार राहुल,विकास,सिपाही संदीप, प्रकाश,श्रवण  शामिल थे टीम ने घटना के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और टीम द्वारा किए गए श्रमसाध्य प्रयासों के बाद, टीम ने धर्मेंद्र @ सनी  को पकड़ा। पूछताछ  के दौरान,उसने कई मामलो का खुलासा किया और बताया कि  विमल कुमार और नूरुद्दीन @ सलमान को मोबाइल फोन बेचे हैं टीम ने  रिसीवर विमल कुमार को गिरफ्तार किया गया और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं उसके बाद नूरुद्दीन @ सलमान को पकड़ा,गिरफ्तार आरोपियों से आधा दर्जन से अधिक मामले सुलझे है पुलिस ने इनके पास से चोरी के सात  मोबाइल फोन और दो मोटर  साइकिल बरामद की है। |