रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने बीजेपी पार्षद को किया, पार्टी ने निलंबित किया वही आप ने कहा बिल्डिंग डिपार्टमेंट माफिया बेलदार से लेकर पार्षद तक इसे गिरोह की तरह चलाते है।
बिल्डर से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में वसंतकुंज बीजेपी के निगम पार्षद मनोज महलावत को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वसंत कुंज वार्ड के पार्षद मनोज महलावत ने बिल्डर के निर्माण को बिना किसी रुकावट के बनने देने के लिए रिश्वत मांगी थी जिसपर बिल्डर ने अपनी शिकायत सीबीआई को दी सीबीआई ने जाल बिछाकर बिल्डर को धर दबोचा। सीबीआई ने महलावत को विशेष अदालत में पेश किया अदालत ने पार्षद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश कुमार गुप्ता ने मनोज महलावत पार्षद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित यह कहते हुए कर दिया कि बीजेपी ''भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करती है इसलिए पार्षद पर लगे गंभीर आरोपों के कारण पार्षद को पार्टी प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है।'' वही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनोज महलावत की गिरफ्तारी के बाद एमसीडी में सक्रिय बिल्डिंग डिपार्टमेंट माफिया का पर्दाफाश हो गया। उन्होंने कहा कि एमसीडी का बिल्डिंग डिपार्टमेंट माफिया बेलदार से लेकर पार्षद तक इसे गिरोह की तरह चलाता है।
|