दिल्ली के सुपर कॉप राम मनोहर मिश्रा के गाने जय हो बिहार "गर्दा उड़ा कर" ने मचाया हंगामा।
(आईएनएस मीडिया) सुपर कॉप इंसपेक्टर क्राइम ब्रांच राम मनोहर मिश्रा का एक गीत "गर्दा उड़ा कर" इस समय u tube से लेकर सोशल मीडिया तक धूम मचा रहा है बिहार की पृष्ठभूमि पर गाये इस गीत को लेकर बिहार सहित अन्य राज्यो में भी सुना और देखा जा रहा है। अगर देखा जाए तो इस गाने ने सही में गर्दा उड़ा दिया है,मिश्रा जी रवि किशन,मनोज तिवारी के समक्ष पहुच गए है गाना,म्यूजिक,फिल्माकंन और मिश्रा जी के अभिनय ने स्टार जगत में हंगामा किया हुआ है। गौरतलब है कि इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, अपने पद पर रहते हुए कई अपराधियो को जेल भिजवा चुके हैं, अपनी बहुमुखी प्रतिभा के चलते वह अभिनय, गायन और लेखन से भी लोगो को मोह लेते हैं। इंसपेक्टर मिश्रा इससे पहले भी रंगमंच की दुनिया मे हंगामा बरपा चुके हैं।
|