दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर, अपनी जीवनलीला समाप्त की, कुछ वर्षों में 3 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कर चुके हैं आत्महत्या।
(आईएनएस मीडिया)पश्चिम विहार थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके स्थित अपने घर में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सब इंस्पेक्टर ऋतुराज की मौके पर ही मौत गई।मिली जानकारी के अनुसार एसआई
रितुराज की इसी महीने 17 नवंबर को शादी होनी थी लेकिन, उससे पहले ही रितुराज ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को उड़ा दिया।पुलिस को उसके भाई ने बताया कि रात को ऋतुराज अपने घर के ग्राउंड फ्लोर में सोया था अचानक
फायरिंग की आवाज वह दौड़कर एसआई के कमरे में आए तो उसके सिर से खून निकल रहा था इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व एसआई के सुसाइड के कारणों की जांच हर एंगल से कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस में कुछ वर्षो में करीब 3 दर्जन से भी ऊपर कर्मियों ने आत्महत्या की है जिनमे 2 इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी भी शामिल हैं वही दूसरी ओर दिल्ली पुलिस कर्मी कुछ समय से अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाकर या तो आत्महत्या कर रहे हैं या फिर दूसरे को गोली मार रहे हैं। आला अधिकारियों को सर्विस रिवाल्वर के नियमो को सख्ती से पालन कराना होगा नही तो इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी होती रहेगी।