शाबाश दिल्ली पुलिस..
दिल्ली पुलिस ने खूनी जंग में जान की परवाह ना करते हुए एक युवक को बचाया,डीसीपी सेंट्रल ने सराहना की।
(आईएनएस मीडिया) बीती रात मध्य जिला थाना आनंद पर्वत अन्तर्गत भरे बाजार बीच सड़क पर दो गुटों में खूनी जंग हो गई जिसपर थाने के दो जाबाज़ बहादुर पुलिसकर्मीयो दामोदर और विजय ने तुरंत घटनास्थल पर पहुचकर बिना ख़ौफ़ के हथियार बन्द बदमाशो से एक युवक को मौत के मुंह से बचा लिया और हमलावरों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर समय पर उपरोक्त्त पुलिसकर्मी नही पहुचते तो युवक का मर्डर निश्चित था। ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया ने पुलिसकर्मियों के काम की सराहना की है।
|