ये क्या हो रहा है सीपी साब...
दिल्ली पुलिस का कारनामा डेढ़ सौ किलो से अधिक गांजे को पकड़कर 920 ग्राम कागजो में दिखाया, गांजे को बेचकर लाखो बटोरने वाले 4 पुलिसकर्मियों को आलाधिकारियों ने किया निलंबित।
(आईएनएस मीडिया) कोरोना काल में जहा पुलिस के कार्यो को सराहा जा रहा है वही उत्तर पश्चिम जिला के थाना जहांगीर पूरी के चार पुलिसकर्मियों ने गांजे के तस्कर से पकड़े डेढ़ सौ किलो से अधिक गांजे को बेचकर लाखो रुपये बटोर लिए। मिली जानकारी के अनुसार थाने के हवलदार ने अनिल नाम के आरोपी को 170 किलो गांजे के साथ पकड़ा ,और केस दर्ज करते हुए मांडवाली करके उसपर सिर्फ 920 ग्राम गांजे का केस दर्ज कर दिया और बाकी बचे हुए गांजे को 2 सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही की मिलीभगत से लाखों में बेच दिया।जब इस बात की खबर आलाअधिकारियों को पता चली तो उनके होश उड़ गए,उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी विजयन्ता आर्य के अनुसार जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए चारो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और आगे की जांच में इनपर कानूनी कार्यवाही के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
|