पूर्वी दिल्ली शकरपुर थानांतर्गत मामूली विवाद में साथियों ने की हत्या,पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार।
(आईएनएस मीडिया) पूर्वी दिल्ली शकर पुर थानान्तर्गत अजहरूद्दीन नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लहूलुहान पड़ा है सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुचाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,बाद में मृतक की पहचान अजहरुद्दीन के तौर पर हुई जो बिजली सप्लाई का काम किया करता था। डीसीपी ईस्ट ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी प्रीत विहार वीरेंद्र शर्मा के सुपरविजन और थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेर्तत्व में तुरंत एक टीम गठित और जांच शुरू की पुलिस को पता चला कि यमुना खादर में ही रहने वाले सनी ओर राधे शाम ने पहले तो मृतक को शराब पिलाई जब वो नशे में हो गया तो उसे जान से मार दिया। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी में पता चला है कि मृतक आरोपियों के साथ मिलकर काम नही करता था जिसकी वजह से उसकी हत्या हो गई।
|