दबंगों ने हथियारों के साथ किया पत्रकार पर कातिलाना हमला तीन साल की मासूम भी हुई गम्भीर घायल, पत्रकार संगठन जंप ने की घटना की निंदा,जिला एसपी और विधायक को ज्ञापन दिया।
(प्रदीप खरे/एमपी ब्यूरो/टीकमगढ़) टीकमगढ़ जिले में ग्राम हनुमान सागर में बीती रात धारदार हथियारबन्द दबंगो ने पत्रकार अखिलेश लोधी के घर में घुसकर कातिलाना हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार अखिलेश को गंभीर चोटें आईं साथ ही उनकी तीन साल की मासूम बच्ची को भी चोटें आईं। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडीकल के लिये रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अपनी ड्यूटी करके घर ग्राम हनुमान सागर पहुंचे, तो अचानक घात लगाकर बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया। हमलावर आरोपियों की पहचान हीरालाल लोधी, कैलाश लोधी, गौरीशंकर लोधी,रवि उर्फ बंटी बाल्मीकि एवं हरगोविंद लोधी के रूप में हुई। उन्होंने पीड़ित पत्रकार और उनके परिवार को ने धारदार हथियारो से इतना मारा कि पत्रकार के कई जगह गंभीर चोटें आई हैं और उनकी तीन साल की मासूम बच्ची के सिर मेें नौ टांके आये। घटना की सूचना मिलते ही विधायक राहुल लोधी,पत्रकार विष्णु श्रीवास्तव व अन्य पत्रकार अस्पताल पहुंचे। जर्नलिस्ट यूनियन आफ मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव विष्णु दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं विधायक राकेश गिरी को ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग करी कि पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं जिस पर अंकुश लगे साथ ही इस हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संस्था द्वारा ज्ञापन देते हुए संगठन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परमार, कलीम खान, अकरम खान, परशुराम अहिरवार, अंशुमान रावत, रोहित अवस्थी, नीरज जैन, अमिर खान, जमील खान सहित पत्रकार मौजूद रहे। एस पी प्रशांत खरे ने पत्रकारों को बताया कि इस केस में धारा 147,148, 458, 323, 307, 294, 506 के तहत केस दर्ज कर दिया है। तीन आरोपियों हीरालाल लोधी, कैलाश लोधी, गौरीशंकर लोधी को तत्काल गिरफ्तार लिया है और दो फरार आरोपियों रवि उर्फ बंटी बाल्मीकि एवं आरोपी हरगोविंद लोधी पर पांच 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
|